आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के सरसंघचालक मोहन भागवत 5 दिन के प्रवास के पर गोरखपुर (gorakhpur) आए हैं। यहां उनकी मुलाकात CM योगी आदित्यनाथ से भी होगी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) बीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संघ प्रमुख मोहन भागवत से पहली मुलाकात होगी। यहीं वजह है कि इस मुलाकात को खास माना जा रहा है। उनकी मुलाकात के दौर किन मुद्दों पर वार्ता होगी।
बीजेपी में कुछ बड़ा होने वाला है....! संघ और सीएम yogi आदित्यनाथ की हुई मुलाकात...क्या तैयार की जा रही भविष्य की नींव ?
0
June 13, 2024
Tags