copyright

भाजपा नेता की पोकलेन मशीन ग्रामीणों ने अवैध रेत खुदाई पकड़ी, विवाद में हुई जमकर हाथापाई , वीडियो वायरल होते ही खनिज विभाग ने की कार्रवाई

 



कोरबा। जिले में अवैध रेत खनन व परिवहन को लेकर बांगो क्षेत्र में रविवार को कटघोरा के भाजपा नेता अक्षय गर्ग व स्थानीय कांग्रेसी नेता व जनपद सदस्य भोला गोस्वामी आपस में भिड़ गए। वही एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए उनके बीच बहस-बाजी और हाथापाई भी हुई। वही घटनाक्रम का वीडियो देर शाम वायरल हो गया। मामला पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के बांगो क्षेत्र में नदी से अवैध रेत खनन व परिवहन किया जा रहा है। शुक्रवार की रात कटघोरा निवासी अक्षय गर्ग द्वारा चेन माउंनटेड (पोकलेन) लगाकर नदी को चीरकर अवैध रेट खनन व हाईवे में परिवहन किया जा रहा था। वही स्थानीय ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर चेन माउंनटेड (पोकलेन) मशीन को पकड़ लिया था। जिसे शनिवार को खनिज विभाग व संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए जप्त कर लिया। दूसरी ओर रविवार को क्षेत्र में नदी से स्थानीय कांग्रेसी नेता व जनपद सदस्य भोला गोस्वामी द्वारा अवैध रेत खनन कराते हुए ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा था।इसकी जानकारी होने पर अभय गर्ग के भाई भाजपा नेता अक्षय गर्ग मौके पर पहुंचे। जहां ट्रैक्टर के इंजन के आगे बैठकर परिवहन को रोक दिया। साथ ही तहसीलदार को फोन करके तत्काल कार्यवाही के लिए कहा गया। ट्रैक्टर की स्टेरिंग जनपद सदस्य भोला गोस्वामी ने थाम ली और अक्षय गर्ग को हटाने को कहा। लेकिन नहीं हटने पर बहस-बाजी और हाथापाई शुरू हो गई। कार्यवाही के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचाता इससे पहले भोला गोस्वामी वहां से ट्रैक्टर निकाल कर ले गया। वही मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। रविवार की देर शाम वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हो गया। वही जिला खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने रेत के अवैध खनन मामले में अक्षय गर्ग के चेन माउंनटेड (पोकलेन) के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत कार्यवाही की गई। वही अवैध खनन से जुड़े अन्य गाड़ियों पर भी कार्यवाही की गई है।








एक दूसरे पर अवैध कारोबार का लगाया आरोप


ग्रामीणों के मुताबिक बांगो क्षेत्र की नदी से अवैध रेत खनन व परिवहन को लेकर भाजपा नेता अक्षय गर्ग एवं कांग्रेस नेता भोला गोस्वामी के बीच विवाद हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर अवैध रेत खनन परिवहन कराने का आरोप लगाया। यहां तक की अक्षय गर्ग ने भोला गोस्वामी पर ग्रामीणों की आड़ लेकर एक तरफा कार्यवाही करा करके स्वयं अवैध कारोबार चलाने का आरोप लगाया। साथ ही प्रशासन पर शनिवार को एक तरफा कार्यवाही करते हुए अवैध रेत खनन व परिवहन में लगे ट्रैक्टर पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है।





राजनीति संरक्षण से चल रहा है कारोबार


प्रबंध अवधि के दौरान शहरी उप नगरी व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रेत खनन व परिवहन का काम शुरू हो गया है। राजनीतिक संरक्षण में अवैध रेत खनन व परिवहन को लेकर चल रही है चर्चा, रविवार को बांगो पंचायत क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस नेता के बीच हुए विवाद के बाद स्पष्ट हो गई है। शहर में भी भाजपा व कांग्रेस नेता व उनके लोग अवैध खनन व परिवहन के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.