Bilaspur. यदि आप कोई इलेक्ट्रिक कार बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, थोड़ा पेशंस रखिए क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है और इस मामले में सब्र करने के कारण आपको कीमत में 30% तक का फायदा हो सकता है। इस प्रकार के समाचार ज्यादा संस्थाओं द्वारा प्रकाशित नहीं किए जाते क्योंकि यह समाचार ग्राहकों के हित में होते हैं। जनता को फायदा होता है। जबकि कीमत है बढ़ने वाली है, यह समाचार आपको हर साल मिलेगा क्योंकि ऐसे समाचारों के कारण कारोबारी को फायदा होता है।
इस बारे में हमने बिलासपुर के शोरूम संचालकों से बातचीत की.उनका कहना था कि साल मार्किट के लिहाज से काफी सकारात्मक होने वाला है. दाम कम होने के साथ नए मॉडल भी भी लांच हो सकते है. इसके साथ कई आपग्रेडशन भी हो सकते है. जैसे हाल में सिंगल चार्ज में कम चलने वाली गाडी लांच हुई है.