मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट और अजित पवार वाली एनसीपी की महायुति के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन का असर विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है. आरएसएस की ओर से आ रही आपत्तियों के बीच इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि भगवा पार्टी अजित के साथ गठबंधन खत्म कर सकती है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है.