Amravati. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राज्य के नए सीएम की शपथ लेने के बाद अब एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं. तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे नायडू ने मंदिर से भ्रष्टाचार खत्म करके हिंदू धर्म की रक्षा करने की शपथ ली है. चौथी बार शपथ लेने के बाद अपनी पहली धार्मिक यात्रा में सीएम चंद्रबाबू नायडू परिवार के साथ तिरुमाला पहुंचे और पूजा-अर्चना की. नायडू अपनी पत्नी, बेटे नारा लोकेश, बहू और कुछ रिश्तेदारों के साथ तिरुपति के तिरुमाला पहुंचे थे. पहुंचने के अगले दिन उन्होंने पवित्र पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने इस दौरान ही तिरुपति-तिरुमाला प्रशासन को शुद्ध करने की शपथ भी ली.
एक्शन मोड में सीएम चंद्रबाबू नायडू, मंदिरों से भ्रष्टाचार खत्म कर हिंदू धर्म की रक्षा करने की ली शपथ
0
June 13, 2024
Tags