New Delhi. NDA संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. मुर्मू ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने 293 सीट पर जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
ये विदेशी नेता होंगे शामिल
- श्रीलंका के राष्ट्रपति- रानिल विक्रमसिंघे
- मालदीव के राष्ट्रपति- डॉ मोहम्मद मुइज्जू
- सेशेल्स के उपराष्ट्रपति- अहमद अफीक
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री- शेख हसीना
- मॉरीशस के प्रधानमंत्री- प्रविंद कुमार जुगनुथ
- नेपाल के प्रधानमंत्री- पुष्प कम
- ल दहल 'प्रचंड'