बिलासपुर। आचार संहिता गुरुवार को खत्म हो गयी है। चुनाव आयोग ने इसकी विधिवत जानकारी राज्यों को भेज दी है। देश में लोकसभा, विधानसभा, उपचुनाव को लेकर 16 मार्च से देश में आचार संहिता लागू की गयी थी। करीब तीन महीने तक प्रभावी आचार संहिता अब चुनावी प्रक्रिया के समापन के साथ ही खत्म हो गयी है।
चुनाव आयोग के वरीष्ठ प्रमुख सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया ने इस संबंध में कैबिनेट सेकरेट्री, सभी राज्यों के चीफ सेकरेट्री और सभी राज्यों के सीईओ को इस बाबत जानकारी भेज दी गयी है। आचार संहिता हटने के बाद अब विभागीय और प्रशासनिक कामों में तेजी आयेगी।