देश में 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग के साथ खत्म हुआ. सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आज जारी होने वाला है. देश भर की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार तीसरी बार लगातार सरकार बना पाएगी या इंडिया गठबंधन सरकार बनाने में सफलता हासिल कर पाएगा.
लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू होगी और अंतिम मतों की गिनती तक जारी रहेगी.