New Delhi. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (9 जून)शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वहीं शपथ ग्रहण से पहले मोदी कैबिनेट (modi cabinet) मंत्रियों की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। खबर है कि मोदी के साथ-साथ 40 कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे। वहीं पीएम आवास पर कुल 41 सांसद पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। मोदी नए बननेे वाले मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा (Chai Par Charcha) कर रहे हैं। इस दौरान सांसदों को उनके विभाग की जानकारी भी दी जा सकती है।
मोदी की चाय पार्टी में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, अमित शाह, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं। इसके अलावा नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी पीएम आवास पहुंच चुके हैं।
शपथ ग्रहण से पहले पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए संभावित मंत्रियों के साथ बीजेपी के नेता पहुंचना शुरू हो गए हैं। बीजेपी नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, नित्यानंद राय, अर्जुन मेघवाल जैसे नेता पहुंच गए हैं। जदयू नेता ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, एलजेपी नेता चिराग पासवन भी पहुंच गए हैं।
तीन साल बाद योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री? इस प्रसिद्ध ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, मोदी-योगी को लेकर कही चौंकाने वाली बातें
मोदी ने पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ली, 4 बार सीएम और 2 बार पीएम बने
नरेंद्र मोदी पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ले चुके हैं। इसमें उन्होंने 4 बार सीएम और 2 बार पीएम पद की शपथ ली। 2024 में मोदी 7वीं बार शपथ लेंगे। वे पहली बार चुनाव नतीजे आने के 5 दिनों के अंदर शपथ ग्रहण करेंगे। 2001 में गुजरात का सीएम बनने से लेकर 2019 में दूसरी बार पीएम बनने तक उन्होंने हर बार 6 से 10 दिनों में ही शपथ ग्रहण की है।
गडकरी, राजनाथ, सिंधिया, पीयूष, चिराग, जयंत, शिवराज, अनुप्रिया…. Modi Cabinet में मंत्री बनने वाले सांसदों को आने लगे फोन, मोदी ने नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया, जानें लिस्ट में कौन-कौन
शपथ ग्रहण में आएंगे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू समेत 7 देशों के लीडर्स
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 7 पड़ोसी देशों के लीडर्स शामिल होंगे। इनमें मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, बांग्लादेश की PM शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के PM प्रचंड, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ, भूटान के PM शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल हैं।
पीएम आवास पर कुल 41 सांसद पहुंचे
पीएम आवास पर कुल 41 सांसद पहुंचे हैं, इनमें अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा , भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, जयंत सिंह चौधरी, धर्मेन्द्र प्रधान, बंदी संजय, श्रीपद नायक, जितेंद्र सिंह, हरदीप पूरी, शोभा करंदलाजे, मनसुख मंडाविया, ललन सिंह, शांतनु ठाकुर, रामदास अठावले, राम मोहन नायडू, सी पेन्नासानी, रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव शामिल हैं.