copyright

सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का 9 जून से

 



 

बिलासपुर. पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए संयुक्त प्रयास किया जा रहा है जिसमें सात दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का आयोजन 9 जून से 15 जून 2024 तक गोल बाजार स्थित सेवा सदन , मोटूमल भीमनानी धर्मशाला में आयोजित है.

शिविर के प्रथम दिवस 9 जून रविवार प्रातः समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर शिविर का उद्घाटन किया जाएगा। 

शिविर में राजस्थान के प्रमुख एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएंगे। जिसमें एक्यूप्रेशर ,वाइब्रेशन, सुजोक आदि नेचुरल पद्धति से इलाज किया जाएगा

पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के अध्यक्ष सुरेश सिदारा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वस्थ शरीर हमारे लिए सबसे पहली पूंजी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिंधी समाज के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन किया जाता रहा है ताकि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का लाभ मिले।

इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए समाज के द्वारा सिन्धी समाज के साथ-साथ सर्वधर्म एवं सर्व समाज के लिए सात दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ ले सके। 

शिविर में राजस्थान के एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉक्टर गोवर्धन चौधरी एवं डाक्टर भीमसेन चौधरी अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे। 

स्वास्थ्य शिविर आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के वरिष्ठ समाज सेवी, पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के संरक्षक एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ घनश्याम दास गिदवानी शिविर में रहकर अपनी सहभागिता निभाएंगे।

पूज्य सिन्धी बिरादरी पंचायत के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने शिविर का अधिक से अधिक लोगों से लाभ लेने का आग्रह करते हुए बताया कि...

यह शिविर दो पालियों में संपन्न होगा प्रथम पाली में सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली मे शाम 4:00 बजे से 8:00 तक इलाज किया जाएगा।

शिविर में नसों के जरिए बिना दवाईयों के घुटनों का दर्द , मोटापा, शुगर, स्पाइन संबंधी रोग, साइटिका, सर्वाइकल प्राब्लम समेत कई प्रकार के बीमारियों का इलाज किया जाएगा 

शिविर का लाभ लेने के लिए शिविर स्थल पर पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा।

   ‌ 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.