यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर चयन प्रक्रिया को तेज करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न चयन आयोगों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "चयन परीक्षाओं की शुचिता के साथ खिलवाड़ कतई स्वीकार नहीं हैं. भर्ती परीक्षाओं की शुचिता, गोपनीयता और पारदर्शिता के लिए व्यापक सुधार किए जाएंगे". सीएम ने कहा कि "पेपरलीक कराने वालों और सॉल्वर गैंग के खिलाफ कठोरतम करवाई की जाएगी". बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सॉल्वर गैंग, पेपर लीक कराने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए नया कानून तैयार किया जा रहा है.