बिलासपुर. दो करोड की लागत से हुआ टाउन हॉल पेंट एक महिने में उखड़ गया,इसकी मलाई निगम अधिकारियों ने चट कर ली, बिलासपुर नगर निगम के अधिकारी किसी से डरते नही,जनता के पैसे पर कड़ी नज़र रहती है.
इन अधिकारियों को ये भी डर नहीं है की डिप्टी सीएम और नगरी निकाय मंत्री शहर में ही रहते है कल ही घटिया काम करने वाले एक सी एम ओ तीन इंजिनियर एक एकाउंटेंट को डिप्टी सीएम ने सस्पेंड किया है फिर बिलासपुर नगर निगम के अधिकारियों का दुस्साहस देखिए डिप्टी सीएम के घर के पास , कलेक्टर के सामने बने टाऊन हॉल में कैसे जनता के पैसे की बरबादी हो रही है.
अब जॉन कमिश्नर ठेकेदार की लग्जरी गाड़ी में घूमेगा ,तो ठेकेदार का काला पीला कैसे दिखेगा, कमिश्नर साहब भी जॉन कमिश्नर के भरोसे है , अब ऐसे संय्या भये कोतवाल तो डर कहे का, खैर जनता के पैसे पर अधिकारी और ठेकेदार का ही हक है , जनता को टूटी फूटी सुवीधा मिल जाए वही बहुत है.