बिलासपुर. मध्य रेलवे के पुणे रेल मंडल के अंतर्गत पुनतांबा-कान्हेगांव सेक्शन में नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 29 एवं 30 जून, 2024 तक किया जाएगा । इसके फलस्वरूप यात्री गाड़ी का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार है
बीच में रदद होने वाली गाड़ी
01. दिनांक 27 जून, 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस मनमाड एवं साईनगर शिरडी के बीच रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 29 जून, 2024 को साईनगर शिरडी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22893 साईनगर शिरडी -हावड़ा एक्सप्रेस साईनगर शिरडी एवं मनमाड के बीच रद्द रहेगी ।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 29 जून से 08 जुलाई, 2024 तक किया जाएगा । इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
रदद होने वाली गाडियां
01. दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 06 से 08 जुलाई, 2024 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 04 से 06 जुलाई, 2024 तक पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 06 से 08 जुलाई, 2024 तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 04 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 06 जुलाई, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 06 जुलाई, 2024 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 07 जुलाई, 2024 को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 05 जुलाई, 2024 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 07 जुलाई, 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 06 जुलाई, 2024 को कामाख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 09 जुलाई, 2024 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 06 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 08 जुलाई, 2024 तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ
01. दिनांक 30 जून 2024 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 30 मिनिट देरी से रवाना होगी |
02. दिनांक 01 जुलाई, 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी |
03. दिनांक 30 जून 2024 को ओखा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
04. दिनांक 01 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
05. दिनांक 05 जुलाई, 2024 तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 02 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
06. दिनांक 01 जुलाई, 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी |