Bilaspur. इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोगों में तेजी से उत्साह बढ़ रहा है. रोज नए मॉडल लांच हो रहे है. अब तो केंद्र सरकार ने भी इनकी गुणवत्ता पर सुधार की बात कह दी है. लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते समय आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. अगर आप भी अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको खरीदने से पहले कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि आपको बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
रेंज पर अधिक ध्यान दें
अगर आप अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहें है तो इस बात पर आपको सबसे पहले विचार करना चाहिए कि आपका ये स्कूटर रेंज कितना देता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बैटरी पर निर्भर करती है। इसलिए स्कूटर को खरीदने से पहले रेंज का खास ख्याल रखना चहिए।
सही ब्रांड चुनें
भारतीय बाजार में ईवी का बाजार काफी बड़ा है। इसमें कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं। पहली बार इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे लोग कंपनियों के जाल फंस जाते हैं। ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर किसी अच्छे ब्रांड का सेलेक्ट करें।
बजट को सेलेक्ट करें
भारतीय बाजार में ईवी का बाजार काफी बड़ा है। इसमें कई तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं। पहली बार इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे लोग कंपनियों के जाल फंस जाते हैं। ऐसे में हम आपको सलाह देते हैं कि अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर किसी अच्छे ब्रांड का सेलेक्ट करें।
कैसा रहे ये सारी चीजें आपको एक ही छत के नीचे जाएं. रिंग रोड 2 स्थित चंदेला नगर में इलेक्ट्रिक ओन स्टोर में एक ही छत के नीचे आपको सही बजट में अच्छी रेंज वाले स्कूटर उपलब्ध हो जाएंगे. यानी की किफायती दाम में अच्छी रेंज भी, बैटरी भी और सर्विसिंग की भी पूरी गारंटी