copyright

इन ग्रहों की बदलने वाली है चाल, जानें किस राशि पर पड़ेगा क्या असर



1. मेष राशि के जातकों लिए आज का दिन उत्तम रहेगा । कार्य में सफलता प्राप्त होगी और व्यापारिक संबंधों में भी अच्छे अवसर समय से मिलेंगे। पारिवारिक संबंधों में भी समझदारी बरतने से समृद्धि के योग बनते हैं । भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा । सूर्य देव की पूजा करें । सूर्य देव को लाल मिठाई का भोग चढ़ाये । शुभ रंग लाल ।

2. वृष राशि के जातकों को लाभ होने की संभावना है। स्वास्थ्य के मामले में सावधानी बरतें अन्यथा पुरानी बीमारी के द्वारा पुनः परेशान होने के योग बनते हैं और किसी भी निवेश में सोच-समझकर विचार करें। लक्ष्मी माता की पूजा करें । गरीबों को खाना खिलाएं। शुभ रंग हरा ।

3. मिथुन राशि आज विशेष प्रकार की चेतावनी रहेगी कि आप संतुलित और सावधान रहें । सम्पत्ति के मामलों में समझदारी बरतें और संबंधों में समझौते करें। भाग्य का साथ मिलन आज बहुत ही कठिन जान पड़ता है। बुध ग्रह पूजा करने से लाभ होगा । विद्या या पढ़ाई हेतु वित्त के रूप में कुछ दान करें। शुभ रंग पीला ।

4. कर्क राशि के जातकों का दिन अपेक्षाकृत आज अधिक अच्छा रहने वाला है । पूरे दिन के कार्य में सफलता प्राप्त होगी। अपनी सेहत पर ध्यान दें बाहर की रसीली चीज खाने से बचें और परिवार के साथ समय बिताने का आनंद लें। चंद्र देव की पूजा करें । चाँदी या सफेद वास्तु का दान सुयोग ब्राह्मणों को दें। शुभ रंग सफेद ।

5. सिंह राशि वालों आज आपके लिए आय की स्थिति में सुधार हो सकता है। कार्य में मेहनत और निष्ठा बरतें, जो सफलता लाने में सहायक होगी। भाग्य का साथ मध्यम रहने के योग बनते हैं । ब्राह्म देव की पूजा करें। सोने या पीली वास्तु का दान दें। शुभ रंग नारंगी ।

6. कन्या राशि के जातकों को आज के दिन कार्य में अच्छे अवसर मिल सकते हैं, परंतु नए व्यापारिक या प्रोफेशनल संबंधों में सावधानी बरतें और निवेशों में सोच-समझकर फैसला करें। परिवार एवं जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होने के योग बनते हैं । पूजा पाठ गणेश जी की करें। बूंदी के लड्डू का दान करें। शुभ रंग पीला ।

7. तुला राशि आज के दिन आपके लिए कार्यों में समृद्धि और सौभाग्य लाने वाला है। संबंधों में मधुरता और समझदारी बरतें। संतान से लाभ एवं धार्मिक कार्यों में खर्च की योग बनते हैं, भाग्य अच्छा दिख रहा है । माँ दुर्गा की पूजा करें। लाल रंग की वस्त्र दान दें। शुभ रंग सफेद ।

8. वृश्चिक राशि के जातकों को आज कार्य में अच्छी प्रगति होगी और संबंधों में सुधार हो सकता है। धन के मामलों में सावधानी बरतें। पितरों को प्रसन्न करने का प्रयास करें एवं भैरव बाबा की पूजा करें । लोहे की वास्तु दान दें।शुभ रंग लाल 

9. धनु राशि के जातकों को आज के दिन कार्य में सफलता प्राप्त होगी और नयी पारिवारिक तथा सामाजिक संबंधों के निर्माण का विशेष योग बनता है। नये अवसरों को ध्यान में रखें और सावधानी बरतें। कर्मों में थोड़ी सी असावधानी भाग्य को गड़बड़ कर सकती है । बृहस्पति देव की पूजा करें। वृद्धों के लिए दान करें।शुभ रंग पीला ।

10. मकर राशि के जातकों आज व्यवसायिक दृष्टिकोण से अच्छा दिन है। कार्य में समृद्धि प्राप्त होगी और वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ बहुत ज्यादा अनबन एवं विच्छेद योग बनते हैं सावधान रहें एवं विवाद होने पर शांत रहें। शनि देव की पूजा करें। काले वस्त्र दान दें।शुभ रंग नीला ।

11. कुंभ राशि राशि के जातकों आज कार्य में वृद्धि होगी और व्यापारिक मामलों में अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। बिजनेस पार्टनर के साथ संबंधों में मधुरता बरतें फिर भाग्य का साथ दोगुना हो जाएगा। संतान संबंधी कष्ट रह सकता है । निवेश के लिए यह काफी अच्छा समय है । कुंभ राशि के लोगों को आज संध्याकाल गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। नीले रंग की वस्त्र दान दें।शुभ रंग हल्का नीला ।

12. मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहने के योग बनते हैं और अपने कार्यों में संयम बनाए रखें। कूटनीतिक संबंधों में समझदारी बरतें तथा आज स्वयं को आज राजनीति से दूर रखें । भाग्य का साथ अत्यंत अल्प मिलने के योग बनते हैं आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा । श्रीकृष्ण जी की पूजा करें। गुलाबी रंग की वस्त्र दान दें। शुभ रंग बैगनी ।


ज्योतिषाचार्य पं. आशुतोष शुक्ल जी महराज (ज्योतिष रत्न की उपाधि से सम्मानित)

 श्री शिव शिवा ज्योतिष परामर्श केंद्र, यमुना नगर, बिलासपुर 

मोबाइल 7509957905

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.