1. मेष राशि के जातकों को आज जीवन में नए अवसर मिलेंगे तथा क्रिएटिव आईडिया से जीवन एक नया मोड़ ले सकता है, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन धैर्य रखें अन्यथा अपने ही कार्यों से लोग शत्रु बन जाएंगे । पुराने कामों को पूरा करने का समय है। दान लाल रंग के कपड़े। शुभ रंग लाल ।
2. वृष राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में सतर्कता आवश्यक है अनैतिक चीजों में व्यय से बचें, फिर भी कहीं फँस जाते हैं तो पारिवारिक बुजुर्गों के सहयोग से समस्याएं हल होंगी। सामाजिक जीवन में संतुलन बनाना महत्वपूर्ण है। सन्तान से लाभ के योग बनते हैं । दान चावल या गेहूं। शुभ रंग सफेद।
3. मिथुन राशि के जातक नयी परन्तु व्यवहारिक योजनाओं पर विचार करना लाभदायक होगा। संवाद में स्पष्टता रखें तथा अपने से बड़ों के सम्मान में कोई चूक न होने पर अन्यथा आपको कष्ट होगा। मित्रों से सहायता मिल सकती है। जीवनसाथी से पीड़ा मिलेगी व्यवहार मधुर रखें। दान पीले चने । शुभ रंग हरा।
4. कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन व्यक्तिगत संबंधों में सुधार होगा, वाणी पर नियंत्रण रखें। अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। किसी करीबी से अच्छी खबर मिल सकती है। गुप्त शत्रुओं का भाई आज भाग्य भरोसे ना बैठें। दान पीले अन्न । शुभ रंग: पीला अन्न ।
5. सिंह राशि के जातक आज कार्य में व्यस्तता के बावजूद सकारात्मकता बनाए रखें अन्यथा कोई मानसिक रोग घेर लेगा । टीमवर्क में सफलता मिलेगी। आपके निर्देशन में नये कार्य की शुरुआत हो सकती है। दान नारंगी रंग की वस्तुएं। शुभ रंग: नारंगी ।
6. कन्या राशि के जातकों को मेहनत का फल आज देखने को मिलेगा। सहयोगियों का समर्थन आपको आगे बढ़ाएगा। अच्छे से सोच विचार कर ही कार्य करें क्योंकि आपके कार्यों से नुकसान के योग बन रहे हैं, व्यापारिक इन्वेस्टमेंट करने से आज बचें । दान नीला वस्त्र या सामान। शुभ रंग नीला।
7. तुला राशि के जातक आज नये दोस्त बनाने से बचे हैं धोखा मिल सकता है। बातचीत में संतुलन बनाए रखें। सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से ऊर्जा मिलेगी। व्यय से भी लाभ के योग बन रहे हैं । दान सफेद मिठाई। शुभ रंग गुलाबी ।
8. वृश्चिक राशि के जातकों को आज स्वयं के आकलन का समय है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें और तनाव को प्राणायाम ध्यान से दूर करें। नए अनुभव आपके लिए लाभकारी होंगे। कर्मों का फल तत्काल मिल सकता है सावधान रहें । पिता पुत्र संबंध में दिक्कत । दान काले तिल। शुभ रंग दूधिया ।
9. धनु राशि के जातकों आज भाग्य का साथ मिलेगा । यात्रा की योजना बन सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद होगी। सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। नई संभावनाएं आपके सामने आ सकती हैं। यह सब तभी संभव हो पाएगा जब आप स्वयं के आचरण पर आज अधिक ध्यान देंगे । दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा । दान बैंगनी रंग के कपड़े । शुभ रंग बैंगनी ।
10. मकर राशि के जातकों को आजीविका संबंधी नये अवसरों मिलने की संभावना है, धैर्य और मेहनत से सफलता मिलेगी । किसी पुराने मामले का निवारण होगा। मित्र एवं सहयोगियों की अपेक्षा परिवार में अधिक ध्यान दें । दान भूरे रंग का अनाज। शुभ रंग भूरा ।
11. कुंभ राशि की जातकों को सामाजिक जीवन में सक्रियता रखने से प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी । नए अनुभव और मित्रता का लाभ उठाएं, शत्रुओं से दूर रहें । आपके विचारों की सराहना होगी। जीवनसाथी के साथ अधिक तार्किकता तनाव को जन्म दे सकती है । दान नीले रंग की वस्तुएं। शुभ रंग हरा ।
12. मीन राशि के जातकों को भावनात्मक संतुलन बनाए रखना नितांत आवश्यक है। ध्यान और साधना से मानसिक शांति मिलेगी एवं मन अनैतिक चीजों से दूर रहेगा। परिवार के साथ समय बिताएं बुजुर्गों के अनुभव से भाग्य में वृद्धि होगी । बिना सोंचे किया गया व्यय दुर्गति का कारण बन सकता है। दान सफेद वस्त्र या दूध। शुभ रंग चमकीला ।
ज्योतिषाचार्य पं. आशुतोष शुक्ल जी महराज (ज्योतिष रत्न की उपाधि से सम्मानित)
श्री शिव शिवा ज्योतिष परामर्श केंद्र, यमुना नगर, बिलासपुर
मोबाइल 7509957905