Bilaspur. बजट 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई बेहतरीन योजनाओं का ऐलान किया गया गया है। जिससे ग्राहकों समेत EV विक्रेताओं के भीतर खुशी की लहर जाग उठी है। इस ऐलान के बाद अब EV बाजार में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। देश के इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए एक बड़ी घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करते हुए की गई। जिसके तहत इस बजट में 2024 में कोबाल्ट, लिथियम और तांबे सहित 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) पूरी तरह हटाने का ऐलान किया गया है। इस फैसले के लागू होने के बाद अब तक सीमा शुल्क के हटने से देश में लिथियम आयन बैटरी पर आने वाली लागत में कटौती होने से इनका उत्पादन भी अब पहले की अपेक्षा काफी सस्ता हो जाएगा। जिसका सीधा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर पड़ेगा। यानी ये वाहन अब इस फैसले के बाद सस्ते हो जाएंगे।
EV बैटरी में प्रमुख रूप से होता है इन दो घटकों का इस्तेमाल
इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम आयन बैटरी को बनाने में मुख्य तौर पर दो घटकों- लिथियम और कोबाल्ट का प्रयोग किया जाता है। जिन्हें विदेशों से इंपोर्ट किया जाता है। जिनपर बड़ी राशि के तौर पर लगने वाला सीमा शुल्क इनकी कीमतों में दोगुनी वृद्धि करने का काम करता था। अब इसके हटने से इनकी कीमतों में कमी आएगी। जिससे लिथियम बैटरी से चलने वाले सारे दो पहिया, तिपहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा बैटरी से चलने वाले ड्रोन आदि की कीमतें तेजी से नीचे गिरेंगी। इसका लाभ देश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले लाखों ग्राहकों के साथ अब अच्छी बिक्री की उम्मीद लगाए वाहन विक्रेताओं को भी निश्चित रूप से मिलेगा।