बिलासपुर. सिरगिट्टी रूचिका विहार निवासी 7 वर्षीय बच्चे की शारदा तालाब में डूबने से मौत हो गई। पीयूष शुक्ला की मौत का पता चलते ही मोहल्ले में मातम पसर गया। सूचना के बाद सिरगिट्टी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
पुलिस के अनुसार रूचिका विहार निवासी पीयुष मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ शारदा मंदिर तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान पीयूष गहने पानी में चला गया और डूब गया। काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो उसके साथ गए बच्चो ने परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद परिजन व सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंच काफी प्रयास के बाद पीयूष को बाहर निकाल कर हास्पिटल लेकर पहुंचने पर चिकित्सकों ने पीयूष को मृत घोषित कर दिया। सिरगिट्टी पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जाचं को आगे बढ़ा रही है।