1. मेष राशि के जातकों को शत्रु का भय रहेगा, परमानेंट असेट्स से लाभ की प्राप्ति होगी l सहयोगियों का पूर्ण साथ मिलेगा । विद्यार्थियों को लाभ का योग है, आज मानसिक परेशानी रह सकती है । कार्यक्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति होगी। गलत कार्यों में खर्चे से बचें । हनुमान चालीसा का पाठ करें शुभ रंग नारंगी ।
2. वृष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है कोई रुका हुआ कार्य बन सकता है आपकी वाणी आपको प्रतिष्ठा दिलाएगा स्वाध्याय से लाभ होगा वर्कप्लेस में सम्मान मिलेगा । गणेश जी की पूजा करें शुभ रंग पीला।
3. मिथुन राशि के जातकों को आज अद्भुत आत्मविश्वास महसूस होगा । काम में भी मन लगेगा, ऑफिस पॉलिटिक्स का सामना करना पड़ सकता है । इनकम में बाधा दिखती है । हनुमान चालीसा का पाठ करें शुभ रंग स्लेटी ।
4. कर्क राशि की जातकों को आज अंतिम चरण में पहुंचा हुआ कार्य बिगड़ जाने से मानसिक तनाव हो सकता है । सहयोगियों का साथ मिलेगा, जीवनसाथी से नहीं बनेगी । भाग्य का साथ कम दिख रहा है । उचित चीजों में खर्च करें । शिवलिंग में गन्ना का रस चढ़ाये शुभ रंग भूरा ।
5. सिंह राशि के जातकों को वाचिक कुशलता का लाभ मिलेगा । अध्ययन से जुड़े लोगों को विशेष कष्ट, संतान से दुख मिलेगा, शारीरिक कष्ट रहेगा । इनकम सामान्य रहेगा । शीतला माता की पूजा करें शुभ रंग लाल ।
6. कन्या राशि के जातकों को आज आत्म संतुष्टि का अनुभव होगा कार्य में अनेक बाधाएँ आएंगी, फिर भी आप उन पर विजय कर कार्य सफल करेंगे । लाइफ पार्टनर से कष्ट, रक्त संबंधी विकार बढ़ सकते हैं, भाग्य अच्छा रहेगा । लक्ष्मी मैया की पूजा करें शुभ रंग मेहरून ।
7. तुला राशि के जातकों को सहयोगियों का साथ कम मिलता दिख रहा है । आपका ज्ञान सम्मान दिलाएगा, शत्रु मौके की तलाश में रहेंगे । लाइफ पार्टनर का स्वभाव उग्र रहेगा, भाग्य उत्तम है । गणेश भगवान के मन्त्रों का जाप करें शुभ रंग सफेद ।
8. वृश्चिक राशि के जातकों को मित्र एवं सहयोगियों से भयंकर कष्ट है कठिन परिश्रम करने पर सराहना मिलेगी संतान से कष्ट हो सकता है इनकम के योग बनते हैं केले की पूजा करें शुभ रंग बैगनी ।
9. धनु राशि के जातकों को चिंताएं घेरे रह सकती है इसका समाधान लाइफ पार्टनर से चर्चा करके मिलेगा । सहकर्मियों से सम्मान की प्राप्ति होगी, का गलत कदम व्यावसायिक लाभ को रोक सकता है । भोलेनाथ की आराधना करें शुभ रंग नीला
10. मकर राशि के जातकों को पुश्तैनी प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा गुप्त शत्रुओं से बचकर रहे । कार्यों में असावधानी से हानि हो सकता है। अध्ययन ठीक रहेगा, आपका आत्मविश्वास शत्रुओं को परास्त करेगा । शुक्र देव के मंत्र का जाप करें शुभ रंग हल्का पीला ।
11. कुंभ राशि के जातकों को आज समाज में प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी, लेकिन गलत शब्दों के प्रयोग से बचें प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती है । सहयोगियों में छुपे हुए शत्रुओं से हानि, अच्छे कार्यों से लाभ मिलेगा, संतान का साथ दिखता है । काफी तनाव के बाद लाभ की प्राप्ति होगी । चंद्र देव के मंत्र का जाप करें शुभ रंग दूधिया ।
12. मीन राशि के जातकों को अनैतिक कार्यों से बचना चाहिए । आज भूमि भवन मकान की डीलिंग ना करें । सहयोगियों का साथ मिलेगा । कर्म बहुत अच्छे करेंगे लेकिन परिणाम चिंताजनक रहेंगे । लाइफ पार्टनर का साथ मिलेगा, सुपात्र को दान सम्मान दिलाएगा। शनिदेव की पूजा करें शुभ रंग सफेद ।
ज्योतिषाचार्य पं. आशुतोष शुक्ल जी महराज (ज्योतिष रत्न की उपाधि से सम्मानित)
श्री शिव शिवा ज्योतिष परामर्श केंद्र, यमुना नगर, बिलासपुर
मोबाइल 7509957905