Bilaspur.एग्जाम की तैयारी के लिए परफेक्ट किताब इंस्ट्रक्शनल लेवल की होती है, ताकि स्टूडेंट उसे डिकोड कर आसानी से समझ सकें. किताब या गाइड निश्चित रूप से इतनी चुनौतीपूर्ण होनी चाहिए कि स्टूडेंट अपनी नॉलेज बढ़ा सकें और नई शब्दावली सीख सकें बिलासपुर स्थित ने IBT न्यूज़ इंडिया से बातचीत में सरकारी परीक्षा की तैयारी के विषय में बात करते हुए यह जानकारी दी कि .उन किताबों को सही कहा जा सकता है जो केवल शब्दों को डिकोड करने के बजाय स्टूडेंट्स को पढ़ने की अलग-अलग रणनीतियों का उपयोग करने में सक्षम बनाए. ध्यान रखें, कई बार आसान किताबें तैयारी में कारगर साबित नहीं होतीं और बोरियत पैदा करती हैं. हालांकि किसी सब्जेक्ट में इंटरेस्ट जगाने के लिए कुछ समय तक आसान किताबों का सहारा लिया जा सकता है.
क्योंकि अगर स्टूडेंट्स जो पढ़ रहे हैं उसे समझ नहीं पा रहे हैं तो पढ़ने का कोई मतलब नहीं. यही कारण है कि सही किताब तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
अपने लिए सही किताब कैसे चुनें?
सबसे पहले कवर, बुक टाइटल और कंटेंट पर एक नजर डालें.
देखें कि आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए बुक में क्या लिखा गया है.
टेक्स्ट स्कैन करें, फॉन्ट साइज और बिना प्रिंट वाले हिस्से को देखें.
पृष्ठ संख्या और टॉपिक से संबंधित इलस्ट्रेशन देखें.
बुक खरीदने से पहले बीच में एक पूरा पेज पढ़ें.
कई बार छात्रों के लिए यह जानना कठिन होता है कि कौन सी किताब उनके लिए परफेक्ट है. इसके लिए आप अपने सीनियर या टीचर की मदद ले सकते हैं.इस बातचीत में IBT Institute ने यह जानकारी भी दी कि उनके द्वारा तैयारी कर रहे बच्चों को स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध कराया जाता है.