copyright

Bilaspur Breaking : तोरवा में निगम ने हटाया बरसों पुराना अतिक्रमण, मांस- मछली व्यापारियों को फिश मार्केट में किया गया शिफ्ट,बदबू और गंदगी से रहवासी थे परेशान

 









बिलासपुर.तोरवा मुख्य मार्ग में पिछले दस सालों से भी अधिक समय से सड़क किनारें अतिक्रमण कर ट्रैफिक और वातावरण में व्यवधान में डालने वाले 33 अतिक्रमणकारी व्यापारियों को हटाते हुए निगम ने आज धान मंडी के पास फिश मार्केट में शिफ्ट किया।














 उक्त 33 व्यापारियों में से 28 मछली और मांस मटन का खुलेआम व्यापार करने वाले शामिल है। इन व्यापारियों के लिए काफी पहले ही फिश मार्केट तैयार किया जा चुका है,जिसमें शिफ्ट करने के लिए कई बार बोला जा चुका था पर व्यपारी सड़क से अपना अवैध कब्जा छोड़ने तैयार नहीं हो रहे थे। सड़क किनारें अतिक्रमण करने से जहां एक ओर जाम लगना,ट्रैफिक में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था तो वहीं दूसरी ओर सड़क में खुलेआम मांस का व्यपार करने से वातावरण दूषित हो रहा था,बदबू और संक्रमण से आसपास के रहवासी राहगीर परेशना थे,जिसकी शिकायत भी नागरिकों द्वारा की गई थी। आज निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर निगम की अतिक्रमण शाखा ने इन व्यापारियों के अवैध कब्जे को हटाते हुए इन्हें फिश मार्केट में शिफ्ट किया। 








फिश मार्केट में निगम द्वारा व्यापारियों के लिए चबुतरे बनाए गए हैं,इसके अलवा बिजली,पानी और नाली का नेटवर्क तैयार कर मूलभूत सुविधा दी गई थी,बावजूद उसके शिफ्ट नहीं हो रहे थे







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.