copyright

Big Breaking : Bjp नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दायर की हाई कोर्ट में याचिका, कोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगा जवाब

 



बिलासपुर । जेलों में बंदियों को समुचित पारिश्रमिक दिये जाने की मांग करते हुए पेश भाजपा नेता ननकी राम कंवर की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए शासन को जवाब देने दो सप्ताह का समय दिया है ।








प्रदेश की जेलों में निरुद्ध कैदियों को उनके काम के अनुसार पारिश्रमिक दिये जाने का नियम है । इसके अनुसार इन्हें प्रति दिन के हिसाब से 60 रु और 75 रु तक पारिश्रमिक दिया जाता है । वर्तमान परिस्थतियों में इसे काफी कम बताते हुए भाजपा नेता ननकी राम कंवर ने एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल के माध्यम से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की । याचिका में कहा गया कि, वर्षों से बंदियों को यही पारिश्रमिक दिया जा रहा है जो आज के समय में पर्याप्त नहीं कहा जा सकता है ।





इन्हें कलेक्टर दर की तरह ही मेहनताना दिया जान चाहिए जो बाद में इनके जीवन में काम आ सके । मामले में लम्बे समय से सुनवाई चल रही है । गत दिवस चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान शासन का जवाब पेश नहीं हो पाया , शासन को विधिवत जवाब देने दो सप्ताह का समय दिया गया है ।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.