नई दिल्ली. आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के आवास वितरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, आवास समिति के सदस्य सांसद श्री महेश शर्मा जी और आवास समिति के अन्य सदस्य गण सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने आवास वितरण की प्रक्रियाओं और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, "यह बैठक हमारे सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के आवास संबंधी मुद्दों को सुलझाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी के लिए बेहतर आवास सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
यथा शीघ्र आवासन आबंटन की प्रकिया पुर्ण करने के लिए संबधित अधिकारीयो को निर्देश दिया गया।
बजट के पश्चात चर्चा
आज के दिन माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी ने बजट के पश्चात अपने मंत्रालय से संबंधित विषयों पर सार्थक चर्चा की। इस दौरान नोएडा के सांसद श्री डॉ. महेश शर्मा और अन्य साथीगण भी मौजूद रहे। बैठक में बजट 2024-25 के विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया और शहरी विकास के लिए नए कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई गई।
श्री तोखन साहू ने कहा, "बजट 2024-25 का उद्देश्य हमारे देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। हम अपने मंत्रालय से संबंधित सभी विषयों पर गंभीरता से काम कर रहे हैं और देश के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।