Bilaspur. इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लोगों के मन में अगर कोई डाउट है, तो वो बैटरी की लाइफ को लेकर है.इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी काफी अहमियत रखती है। जैसे पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों में इंजन की वारंटी होती है, वैसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की वारंटी होती है। अगर बैटरी की वारंटी ज्यादा है तो आपको उतना ही फायदा मिलेगा।
हर कंपनी में बैटरी पर वारंटी वैर्य करती है. कुछ कंपनियों में ये ३ साल है कुछ में उससे ज्यादा. लेकिन फिर सवाल उठता है कि वारंटी पीरियड खत्म होने के बाद क्या ? कई कंपनियां वारंटी पीरियड ख़त्म होने बाद आफ्टर सेल्स सर्विस न के बराबर होती है. बहुत कम कंपनियां ऐसी है जो आफ्टर सेल्स सर्विस को लेकर संवेदनशील हैं. उनमें से एक इलेक्ट्रिक वन भी है. बैटरी पर वारंटी पीरियड खत्म होने के बाद भी Electric One सर्विस प्रोवाइड करता है. न्यूज़ इंडिया को इनके से बात करके ये पता चला कि जो रिश्ता गाड़ी खरीदते समय बनता है वो सालों साल चलता है.