बिलासपुर. अरपा पुल के पास, मेन रोड, नेहरू चौक स्थित बिलासपुर में मध्य भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के पहले सर्वसुविधा युक्त एवं भर्तियुक्त आयुर्वेदिक चिकित्सा ( गैरशासकीय) संस्थान वैधशाला में 5 दिवस्य निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर का समय प्रातः 10 बजे से शुरू हो कर शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है. इस शिविर में सभी प्रकार के वात रोग ( घुटना, कमर, गर्दन, कन्धों के दर्द आदि लकवा), त्वचा रोग, पाचन संबंधी, मधुमेह हेतु आयुर्वेदिक चित्सा परामर्श दिया जाएगा.इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी आरंभ हो गए हैं फ़ोन नंबर 07752-412224, 45551, 455552 में फ़ोन कर या Whatsapp Number :- 86028-11002 में मैसेज कर पंजीयन जरूर करा लें .
एवं दूसरा 3 दिवसीय शिविर 2 अगस्त से 4 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. जिसमे पाइल्स, फिशर (मलद्वार का छीलना) एवं फिस्टुला (भंगदर ) जांच एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा
वैधशाला प्राइवेट आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान है, जिसके संचालक डॉक्टर मनोज चौकसे हैं. यह संस्थान विगत 12 वर्षों से निरंतर आयुर्वेद, पंचकर्म छारसूत्र चिकित्सा सेवा हेतु कार्यरत है. यहां बच्चों एवं स्त्रियों के सभी रोग, स्वर्णप्राशन समस्त वात रोग, सायटिका, चर्म रोग कैसे सफ़ेद दाग, सोयरसिस, बालों का झड़ना , रक्तचाप, मधुमेह एवं मलद्वार के रोग जैसे फिस्टुला, पाइल्स, की जांच और उपचार विशेषज्ञ चिकिसकों द्वारा उपलब्ध है.