1. मेष राशि के जातकों के लिये समय विशेष रूप से आत्मा की खोज और स्वाध्याय का है। आपको अपनी भावनाओं और आत्मा की गहराईयों में जाने की आवश्यकता है। आपके लिए श्रीकृष्ण की पूजा अत्यंत लाभकारी है, गौर वर्ण शुभ है।
2. वृषभ राशि के जातकों के लिए सृजनात्मकता और कला का प्रशिक्षण करने का समय है। घुटनों में दर्द रह सकता है। भाग्य माध्यम । आपके लिए सरस्वती माता की पूजा अत्यंत फलदायक साबित होगी, हरे रंग का प्रयोग शुभ है।
3. मिथुन राशि के जातकों इस समय आपके लिए वाणी और बोलचाल के क्षेत्र में विकास का समय है। आपके लिए सर्वोच्च देवता माँ सरस्वती की पूजा करना बहुत फायदेमंद हो सकता है, भाग्य एवं परिवार दोनों के साथ मिलने का योग बन रहा है और आपके लिए पीले रंग की शुभता कल्याणकारी है।
4. कर्क राशि के जातकों हेतु यह समय अपनी मातृभाषा और परंपरागत संस्कृति के प्रति समर्पण का समय है। अपने मूल स्थान की यात्रा एवं उससे लाभ के योग हैं। आपके लिए माँ दुर्गा की पूजा करना बहुत शुभ है, और बैगनी रंग का प्रयोग शुभ है।
5. सिंह राशि के जातकों के लिए य़ह समय नृत्य और साहित्य में अद्वितीय क्षमता का विकास करने का समय है। आपके लिए सूर्य देव की पूजा करना बहुत ही प्रेरणादायक हो सकता है, और नारंगी रंग का प्रयोग शुभ है। कला आपको व्यवसायिक लाभ भी दिला सकती है।
6. कन्या राशि के जातकों आपका समय व्यापार और वित्तीय निवेश में समर्थन, लाभ और सफलता के लिए अच्छा है। बड़े भाई का गुस्सा सहना पड़ सकता है । पश्चिम दिशा से लाभ के योग बन रहे हैं । आपके लिए गणेश जी की पूजा बहुत ही लाभकारी है, और हरे रंग का प्रयोग शुभ है ।
7. तुला राशि के जातकों आज का समय आपके लिए साहित्यिक और कलात्मक धारावाहिकों में प्रतिभा का समर्थन करने का समय है। बड़े भाई-बहन का सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष से लाभ के योग हैं। आपके लिए माता सीता की पूजा करना बहुत शुभ है, और सफेद रंग शुभता है ।
8. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए इस समय राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में समर्थन और सफलता के लिए सर्वोत्कृष्ट है। नवीन कूटनीतिक प्रस्ताव सामने आ सकते हैं, गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें । परिवार हेतु समय कब मिलेगा रिश्ते नाजुक हो सकते हैं । आपके लिए भैरव बाबा की पूजा करना बहुत ही फायदेमंद है, और लाल रंग का प्रयोग शुभ है।
9. धनु राशि के जातकों के लिए यात्रा और धार्मिक कार्यों में रुचि के योग बन रहे है । मित्रों भाई बहनों सहयोगियों तथा परिवार का पूर्ण साथ मिलेगा । मन प्रसन्न एवं आनंदित रहेगा । कमर दर्द की समस्या हो सकती है। आपके लिए विष्णु जी की पूजा करना बहुत ही शुभ है, और पीला रंग शुभ है ।
10. मकर राशि राशि के जातकों हेतु कार्य और प्रगति के लिए भाग्य के समर्थन और कार्य के अनुरूप सफलता के लिए अच्छा समय है। बहन पक्ष से कुछ अशुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं । नवीन मित्र बनाने में सावधानी बरतें अनीता धोखे का सामना करना पड़ सकता है । आपके लिए शनि देव की पूजा करना बहुत ही लाभकारी है, और नीले रंग का प्रयोग शुभ है ।
11. कुम्भ राशि के जातकों यह समय आपके लिए वित्तीय स्थिति में सुधार और नए संबंधों में सफलता के लिए बेह्तरीन समय है। बचपन के किसी खास दोस्त से मुलाकात हो सकती है । विभिन्न खुशनुमा यादें आपको आज आनंदित करेंगे । आपके लिए कुबेर देव की पूजा करना बहुत ही फायदेमंद है, शुभ रंग सफेद ।
12. मीन राशि के जातकों यह समय आपके लिए आध्यात्मिक उत्थान और मानसिक शांति के लिए उपयुक्त है। आपको विद्युत उपकरणों से खतरे का योग बन रहा है । रक्त अल्पता की समस्या बढ़ सकती है । नौकरी व्यवसाय में आपका परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा । भाग्य साथ दे रहा है । आपके लिए सरस्वती माता की पूजा करना बहुत ही शुभ है, और लाल रंग की शुभता का लाभ लें ।
ज्योतिषाचार्य पं. आशुतोष शुक्ल जी महराज (ज्योतिष रत्न की उपाधि से सम्मानित) श्री शिव शिवा ज्योतिष परामर्श केंद्र, यमुना नगर, बिलासपुर मोबाइल 7509957905