copyright

दंबंगाई से परेशान वेयरहाउस स्थित महामाया विहार के लोग, कालोनी गार्डन में अवैध निर्माण, किसी से नहीं डरता तथाकथित व्यक्ति

 


बिलासपुर.वेयर हाउस रोड स्थित महामाया विहार के लोगों ने स्थानीय निवासी एक व्यक्ति पर बच्चों के लिए बनाए गए सरकारी गार्डन में अवैध निर्माण का आरोप लगाया है। कालोनीवासियों ने बताया कि तथाकथित व्यक्ति की दबंगई से कालोनी के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। अवैध निर्माण का विरोध करने पर पुलिस की धमकी देता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनाए गए सरकारी गार्डन पर ना केवल मालिकाना जाहिर करता है। बल्कि गार्डन में लगाए गए सोलर पैनल समेत निगम की तरफ से दी गयी सुविधाओं को भी पार कर दिया है। तीन महीने पहले आयुक्त से लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने के कारण तथाकथित व्यक्ति के हौसले बुलन्द है। निर्माण कार्य अभी भी जारी है। यदि निगम प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया तो हमे कानून हाथ में लेने को मजबूर होना पड़ेगा।









वेयर हाउस स्थित महामाया विहार कालोनी शहर का सबसे महत्वपूर्ण कालोनी माना जाता है। कालोनी में मेयर रामशरण का स्थायी निवास है। बावजूद इसके एक व्यक्ति ने कोलोनीवासियों के नाक में दम कर दिया है। ना तो किसी का सुनता है और ना ही कानून को भाव देता है। 16 अप्रैल को निगम आयुक्त से सरकारी गार्डन में अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत के बाद भी तथाकथित व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।














 लोगों ने बताया कि निगम प्रशासन की तरफ से कार्रवाई नहीं होने के कारण तथाकथित व्यक्ति के हौसले बुलन्द हैं। गार्डन में लगे सोलर पैनल को गायब कर दिया है। बच्चों और युवाओं के व्यायाम वाले उपकरणों को भी पार कर दिया है। बावजूद इसके निगम प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.