copyright

एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने रोपा पौधा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने भी वृहद तौर पर रोपे पौधे

 



बिलासपुर. एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत बेलतरा विधायक  सुशांत शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक वृक्ष माँ के नाम, जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान का आंगनबाड़ी केन्द्र फरहदा क्रमांक 1 से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया। एक ही दिवस में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, पर्यवेक्षको, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में 1402 फलदार एवं छायादार पौधे रोपे ।





           कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को श्री शुक्ला द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं जल सरंक्षण पर शपथ दिलाई गई। विधायक श्री शुक्ला द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को दिये जाने वाले सुविधाओं की जानकारी ली गई एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।





 उन्होंने हितग्राहियों से शासन की योजना का लाभ लेने तथा उसका सदुपयोग संबंधी जानकारी ली गई । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत फरहदा के सरपंच श्री रघु पटेल, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन श्री उमाशंकर अनंत परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक श्रीमती संजू तिवारी, सुश्री कमला राय, आ.बा.कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.