copyright

मचेगी तबाही ! अब की 1Km चलने की कीमत 3 रूपए नहीं बस 10 पैसे .......







Bilaspur. आज के दौर में जब प्रदूषण और साफ आबो-हवा के लिए चिंताएं बढ़ रही हैं, इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. पेट्रोल स्कूटर दशकों से हमारे शहरों की सड़कों पर राज करते रहे हैं, लेकिन क्या वे अब भी बेहतर ऑप्शन हैं? मार्केट में एक से बढ़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं. ऐसे में कई लोग कंफ्यूज हैं कि वे अपने के लिए पेट्रोल स्कूटर खरीदें या इलेक्ट्रिक स्कूटर. आइए जानते हैं कि कीमत और मेंटेनेंस के अनुसार आपके लिए कौन सा स्कूटर बेहतर रहेगा.







मान लीजिए कि स्कूटर से हम रोजाना 30 किमी का सफर तय करते हैं, तो एक महीने में कुल दूरी 900 किमी (30 किमी x 30 दिन) होगी. इसके अलावा 1 यूनिट बिजली का औसत दाम 10 रुपये और 1 लीटर पेट्रोल का औसत दाम 100 रुपये मान लेते हैं. इससे स्कूटर चलाने के खर्च का हिसाब लगाने में आसानी होगी.

1 यूनिट बिजली की कीमत 10 रुपये के हिसाब से अगर स्कूटर को चार्ज करने में 5 यूनिट लगते हैं तो कुल खर्च 50 रुपये हो गए. एक बार चार्ज करने पर मान लीजिए इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किमी की दूरी तय करेगा. 50 रुपये के हिसाब से प्रति किमी स्कूटर चलने का खर्च 0.50 पैसे होगा. अलग-अलग राज्यों में बिजली के दाम अलग-अलग हैं. कई जगह ये रूपए प्रति यूनिट से कम है. अगर इस बात को हिसाब लगाया जाए तोह एक किलोमीटर की कीमत 10 पैसे तक पहुंच रही है. 

सिंगल चार्ज में की Per KM की कीमत बस बिजली के प्रति यूनिट दाम पर निर्भर नहीं करती है. ये स्कूटर की रेंज पर भी निर्भर करती है. अगर रेंज ज्यादा देने वाले स्कूटर हैं तो ये और भी किफायती हो सकते है. बिलासपुर के रिंग रोड 2 ,चंदेला नगर स्थित Electric One EV Show Room (+91 84467 00086, +91 78798 45007)  Contact में ऐसे स्कूटर मौजूद हैं जो सिंगल चार्ज में 200 KM की स्पीड देते है. यानी अगर आप ये स्कूटर खरीदते है तो पेट्रोल के मुक़ाबले काफी ज्यादा बचत होगी 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.