copyright

आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा के संसथान वैधशाला में कल से 5 दिवसीय निशुल्क शिविर, मधुमेह, त्वचा रोग पाचन संबंधी समेत कई रोगों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श

 



बिलासपुर. मध्य भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की न्यायधानी बिलासपुर में नई पहल, आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा के संसथान वैधशाला में सभी प्रकार के मलद्वार के रोग जिसमें पाइल्स ( बवासीर) फिशर ( गुदभ्रंश), फिस्टुला (भंगदर ) पुरानी कब्जियत गर्भावस्था जन्य होने वाले पाइल्स की जाँच एवं उपचार हेतु स्त्री-पुरुष आयुर्वेदिक



चिकित्सक एवं स्टाफ उपलब्ध है. इनका इलाज छारसूत्र चिकित्सा द्वारा किया जाता है. इसके साथ ही मधुमेह, त्वचा रोग पाचन संबंधी समेत कई रोगों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श दिया जाता है. इसी कड़ी में वैधशाला में 22 जुलाई से 28 जुलाई और 2 से 4 अगस्त को 2 निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें इन रोगों के इलाज के लिए चिकित्सा परामर्श जाएगा जायेगा. 07752-412224, 455551,455552 पर संपर्क और 86028-11002 पर  कर रजिस्टर अवश्य कराएं.








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.