copyright

PO के अलवा भी IBPS कई पदों पर लेता है परीक्षा, जानें कौन कौन सी

 




Bilaspur. IBPS एक बैंक कर्मियों के लिए चयन संस्थान है, IBPS संस्था सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क (Office Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करवाती है। इस संस्था के माध्यम से आप भारत की 19 सार्वजानिक बैंकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते है | 






IBT Institute ने न्यूज़ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर aspirants को सिर्फ के Po Exam  बारे में पता होता है. लेकिन IBPS और भी अन्य पदों के लिए Exam कराता है. जिनके बारे में कम Aspirant ही जानते है. फॉर्म भरते समय कोशिश ये करनी चाहिए कि इन परीक्षाओं के लिए भी आवेदन करें  . बता दें IBT Institute लगातार से 14  साल से  सिलेक्शन दे रहा है. +91 81033 80078 पर और जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है. 





IBPS का फुल फॉर्म

IBPS का फुल फॉर्म बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute Of Banking Personnel Selection) है । आईबीपीएस (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) भारत की एक ऐसी संस्था है, जो भारत के विभिन्न बैंकों में अलग- अलग पदों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति कराती है।


IBPS के अंतर्गत आने वाली परीक्षाएं?

वर्तमान में, आईबीपीएस एक वर्ष के भीतर चार अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करता है, और प्रत्येक परीक्षा तीन से चार महीने की अवधि के भीतर होती है। इसमें शामिल है: IBPS SO, IBPS PO, IBPS Clerk & IBPS RRB


IBPS SO: यह परीक्षा “Specialist Officers” की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। Scale 1 SO मानव संसाधन, IT, Marketing, कानून आदि क्षेत्रों में जूनियर स्तर पर ग्रेड प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है। Scale 2 SO में MBA, PG, PGDBM, CFA आदि जैसे विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, कार्य अनुभव की भी आवश्यकता है।

 IBPS PO: इसमें दो परीक्षाएँ होती हैं, प्रारंभिक (Preliminary) और मुख्य परीक्षा (Mains) जिसके बाद साक्षात्कार(Interview) लिया जाता है। इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना जरुरी है| परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आपको परिवक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) के रूप में सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के पद पर नियुक्त किया जाता है|

IBPS Clerk: यह लिपिक पदों के लिए आयोजित की जाती हैं। इसमें दो परीक्षाएं होती हैं, प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary) और मुख्य परीक्षा (Mains) 

IBPS RRB: Group A के कर्मियों को 1, 2 और 3 और Group B के कर्मियों को इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती किया जाता है। इस परीक्षा के लिए आवश्यक डिग्री और कार्य अनुभव आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.