copyright

किफायती दाम, बेजोड़ क्वालिटी: घटिया सामान नहीं, लंबे समय तक साथ देने वाले स्टोर से EV लेना है बेहद जरुरी






Bilaspur. इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर लोगों का रुझान तो बढ़ ही रहा है, पर सबको इंतजार है इनके दाम में गिरावट का. अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने जाएं तो अभी भी ये पेट्रोल के मुकाबले महंगे ही हैं. अगर कम दाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोचें तो बात आती है की गाडी कितनी सस्टेनेबल है. कम रेट मांगने पर बहुत कम देखा गया है कि सर्विसिंग के अलवा अन्य परेशानियों के हल की गारंटी मिले. Retailer द्वारा जवाब यही होता है कि गाडी ले जाने के बाद हमारे पास नहीं आएगा. दरअसल समस्या ये नहीं है कि रिज़नेबल प्राइस में अच्छे स्कूटर नहीं आते. Retailers उन कंपनियों की गाड़ियां रखना नहीं चाहते जो कम दाम के साथ अच्छी सर्विसिंग भी दें. और एक से ज्यादा कंपनी की गाड़ी किसी शो में हो ये बहुत ही रेयर है. 




काफी छानबीन करने के बाद EV Scooter का एक ऐसा Showroom बिलासपुर के रिंग रोड 2 गौरव पथ मार्ग पर  (Electric One  E scooter Store )मौजूद है, जहां एक से ज्यादा कंपनियों की Electric Scooter मौजूद है. जिनका बेसिक प्राइस से 64,000 शुरू होता है. यहाँ पर वारंटी के बाद आफ्टरसालेस सर्विस की पूरी गारंटी है. Electric Scooter के पार्ट्स के अलवा आई कोई और परेशानी के लिए भी भटकना नहीं पड़ेगा.








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.