copyright

रेलवे एग्जाम क्लियर करने के लिए सही किताब का चुनाव बेहद जरुरी, हर सेक्शन की सही प्रैक्टिस से क्लियर होता है एग्जाम

 



Bilaspur. 14 साल से रेलवे एग्जाम में लगातार सिलेक्शन दे रहे IBT Institute ने अब बिलासपुर में दस्तक दी है. मिशन है सरकारी परीक्षा में सिलेक्शन. किसी भी सरकारी परीक्षा को पास करने के लिए पहला कदम पुस्तकों का चुनाव होता है. वैसे तो बाजार में ढेरों किताबें उपलब्ध है. लेकिन हर किताब में ऐसे प्रश्न नहीं दिए होते जिनको हल करने से कांसेप्ट पूरी तरह से क्लियर हो जाए. बेसिक्स को क्लियर करने के लिए सही किताब का चुनाव जरुरी. ने ऐसी किताबों को रेकमेंड किया है, जिनसे सवालों की अच्छी प्रैक्टिस हो जाए 








कम्पलीट गाइड :  


- रेलवे भर्ती बोर्ड्स ग्रुप-डी


- ग्रुप डी - सॉल्व्ड पेपर्स एवं प्रैक्टिस सेट्स


- रेलवे भर्ती बोर्ड्स - असिस्टेंट लोको पायलट एवं तकनीशियन


 




इन कम्पलीट गाइड्स के अलावा अलग-अलग सब्जेक्टवाइस बुक्स की लिस्ट इस तरह है : 


 


 मैथ्स के लिए : 


- Practice Book on Quicker Maths, 2nd Edition (M.Tyra & K.Kundan)  


- Quantitative Aptitude for Competitive Examinations 17th Edition (R.S. Aggarwal)


 


रिजनिंग के लिए : 


- A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning (R.S. Aggarwal)


- Test of Reasoning (Edgar Thorpe)


 


जनरल नॉलेज-करंट अफेयर्स के लिए : 


- Lucent’s General Knowledge (Lucent Publication)


- Manorama Year Book 2017 (Malayala Manorama)


 


जनरल साइंस के लिए : 


- Lucent’s General Knowledge - Science section (Lucent Publication)

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.