1. मेष राशि के जातकों को कैरियर में प्रोमोशन के योग बनते हैं । विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा । पहले से खरीदे हुए शेयर की बिक्री से लाभ प्राप्त होगा । सुन्दर कांड का पाठ करें शुभ रंग नीला ।
2. वृष राशि के जातकों वाणी की कुशलता से लाभ की प्राप्ति होगी, मन प्रसन्नता से परिपूर्ण रहेगा । किसी धार्मिक ग्रंथ का पठन या श्रवण करें शुभ रंग सफेद ।
3. मिथुन राशि के जातकों को आत्मिक ऊर्जा का अनुभव होगा । इस ऊर्जा एवं प्रसन्नता से किया गया सभी काम आज अच्छा होगा । पीठ पीछे बोलने वालों से सावधान रहें । सुपात्र ब्राह्मण को अटा दान करें शुभ रंग आसमानी ।
4. कर्क राशि की जातकों को पिता का साथ मिलेगा, आज आप कोई सुख सुविधा में वृद्धि करने वाली वास्तु खरीद सकते हैं । भाग्य का साथ प्राप्त करने के लिए सुयोग्य ब्राह्मण को मलयागिरी चंदन का दान करें, शुभ रंग लाल ।
5. सिंह राशि के जातकों को कम परिश्रम में ही व्यापार में अधिक लाभ दिखता है । आत्मविश्वास का लाभ मिलेगा किन्तु पिता - पुत्र में विचार मतभेद हो सकते हैं, दिन के अंत तक जोड़ों में दर्द हो सकता है । काली माता की पूजा करें शुभ रंग लाल ।
6. कन्या राशि के जातकों को आज व्यक्तिगत लाभ प्राप्ति के योग बनते हैं कार्यों की अधिकता वी परिणाम में कमी अत्यधिक परेशान कर देने वाली हो सकती है । शत्रु कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे आज, बड़ों के सम्मान से लाभ की प्राप्ति होगी । कमलगट्टे के माल का दान सुयोग्य ब्राह्मण को करें शुभ रंग मेहरून ।
7. तुला राशि के जातकों को आज दूसरों पर निर्भरता कम रखनी चाहिए । संतान के माध्यम से सम्मान बढ़ेगा । आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें कार्यक्षेत्र में सम्मान बना रहेगा एवं लग्जरी की प्राप्ति होगी शुभ रंग संतरा ।
8. वृश्चिक राशि के जातकों को आज बहुत संयमित बोलने की आवश्यकता है, आपकी मेहनत की प्रशंसा की जाएगी तथा कार्य क्षेत्र में लाभ होगा । संतान संबंधी चिंता एवं हानि के योग हैं । व्यापार के लिए समय अच्छा नहीं है । हनुमान भगवान की पूजा करें शुभ रंग नारंगी ।
9. धनु राशि के जातकों को असमंजस एवं निर्णय की स्थिति काफी परेशान करने वाली हो सकती है । मित्रों से लाभ मिलेगा कार्य क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतें । स्वास्थ्य संबंधी रुकावट करियर में आड़े आ सकती है, भोलेनाथ की आराधना करें शुभ रंग आसमानी ।
10. मकर राशि के जातकों को पत्नी की डिमांड दिक्कत में डाल सकती है । मित्रों की सलाह को जांच परख कर ही अमल में लाएं । भाग्य का साथ अधिक प्राप्त करने के लिए सुपात्र ब्राह्मण को स्वादिष्ट मिठाई का दान करें, शुभ रंग हल्का पीला ।
11. कुंभ राशि के जातकों को आज अपने कार्यों की कीर्ति चारों ओर फैलते देख प्रसन्नता का अनुभव होगा । जलने वाले सहकर्मी भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे बिजनेस पार्टनर के साथ निर्णय के पूर्व सभी पहलुओं पर विचार अवश्य करें । सूर्य देव को लाल कपड़ा चढ़ावे तथा उसे सुयोग्य ब्राह्मण को दान करें, शुभ रंग दूधिया ।
12. मीन राशि के जातकों को अपना भोजन संयमित रखना चाहिए तथा विचारों पर अंकुश अति अनिवार्य है । शत्रु की परेशानी झेलनी पड़ सकती है, पार्टनर की बताई हुई युक्ति काम आएगी । पूर्व में किया गया खर्च आज लाभ दे सकता है । नागराज की पूजा करें शुभ रंग सफेद ।
ज्योतिषाचार्य पं. आशुतोष शुक्ल जी महराज (ज्योतिष रत्न की उपाधि से सम्मानित) श्री शिव शिवा ज्योतिष परामर्श केंद्र, यमुना नगर, बिलासपुर मोबाइल 7509957905