copyright

जिस मिडिल क्लास आपके ने आपके लिए थाली बजाई...उसके पीठ पर आपने......राहुल गाँधी ने सरकार को घेरा

 




नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज आम बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने सदन में मिडिल क्लास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उनसे कोरोना काल के दौरान थाली बजवाई। इसके बाद पीएम ने सभी से मोबाइल और टार्च की लाइट जलाने को कहा, मिडिल क्लास ने वो भी किया। राहुल ने आगे कहा लेकिन आपने उनके साथ क्या किया। आपने मध्यमवर्गीय परिवार की पीछे से पीठ में और सामने से छाती पर चाकू घोंपने का काम किया।


राहुल गांधी ने मिडिल क्लास के बहाने आज लोकसभा में मोदी सरकार पर खूब हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम ने कोविड के समय मिडिल क्लास से कहा कि थाली बजाओ, उन्होंने जमकर थाली बजाई। धड-धड़-धड़ थाली बजाई, खूब बजाई जमकर बजाई। हमें अजीब लगा लेकिन उन्होंने बजाई।


पीएम ने मिडिल क्लास को आदेश दिया तो उन्होंने थाली बजाई। राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने आदेश दिया मोबाइल फोन की लाइट जलाओ, मोबाइल फोन की लाइट जली। इस बजट में आपने उसी मिडिल क्लास को एक छुरा पीठ में मारा और एक छाती में। एक इधर मारा और एक इधर मारा।


इंडेक्शेसन जो आपने कैंसिल की वो पीठ में और जो कैपिटेल गेन बढ़ाया वो छाती में छुरा के समान था। आपने शार्ट टर्म जो बढ़ाया 15 से 20 प्रतिशत किया। दुख की बात है मगर इसमें इंडिया गठबंधन के लिए एक हिडन फायदा है, मिडिल क्लास अब आपको छोड़ने जा रही है और इधर आ रही है। हम चक्रव्यूह तोड़ने का काम करते हैं, हमारे बजट में किसान का कर्ज माफ होता है, हमने मनरेगा लाए


राहुल ने सदन में कहा कि अगर पीएम और आप यील्ड करेंगे तो मैं भी यील्ड करूंगा। देश में तकरीबन 73 प्रतिशत, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं। ये देश की मुख्य शक्ति है। सच्चाई है कि इनको कहीं भी जगह नहीं मिल रही है, बिजनेस में जगह नहीं मिलती है, कॉरपोरेट में जगह नहीं मिलती है। ये शिव जी के फोटो से डरते हैं, इस फोटो से डरते हैं। फोटो दिखाना चाहता हूं, इसमें बजट का हलुवा बंट रहा है, इसमें एक ओबीसी, आदिवासी, दलित अफसर नहीं दिख रहा है। देश का हलुवा खा रहे हो और बाकी लोगों को हलुवा नहीं मिल रहा है। 20 अफसरों ने बजट को तैयार किया, हमने पता लगाया। उनके नाम मेरे पास हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.