copyright

Breaking: ढेबर के खेत में JCB से खुदाई,ED के हाथ लगा ठोस सबूत, होगा बड़ा खुलासा !

 



Bilaspur. प्रवर्तन निदेशालय को छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाला को लेकर जांच पड़ताल के दौरान बड़ी सुराग हाथ लगा है। ईओडब्लू ने दावा किया है कि ढेबर परिवार के रायपुर स्थित फार्महाउस से जमीन के खोदकर नकली होलोग्राम बरामद कियाहै। पुख्ता प्रमाण के साथ मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ईओडब्लू की टीम पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ हो गयी है। जल्द ही खुलासा कर सभी मामलों को सामने लाया जाएगा।











छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाला में EOW ने दावा किया है कि टीम के हाथ बड़ा सुराग लगा है। EOW के अनुसार शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर के पिता के धनेली स्थित फार्महाउस में नकली होलोग्राम का जखीरा बरामद हुआ है। नकली होलोग्राम को जमीन में गाड़कर छिपाया गया था। बरामद होलोग्राम जले हुए हैं। मामले अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह और दीपक दुआरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अब पूछताछ होगी। जल्द ही मामला का खुलासा भी किया जाएगा।ईओडब्लू के अनुसार होलोग्राम जलाकर जमीन में गाड़ा गया है।

सूत्रों की मानें तो EOW को मुखबीर से जानकारी मिली कि ढेबर परिवार का धनेली स्थित फार्म हाउस है। फार्महाउस में जमीन के अन्दर नकली होलोग्राम दबा कर रखा गया है। जानकारी के बाद ACB की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जेसीबी से खुदाई के दौरान लगभग 6 फिट नीचे जला हुआ होलोग्राम बरामद किया गया।


 धनेली स्थित फार्महाउस रायपुर के महापौर एजा




ज ढेबर और अनवर ढेबर के पिता जहीर हाजी अहमद के नाम पर है। शराब घोटाला में ईडी के छापों के बाद ही होलोग्राम को जलाने का प्रयास किया गया था। लेकिन होलोग्रा्म को किन्ही कारणों से पूरा नहीं जलाया जा सका।







Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.