copyright

EV के लिए क्या होने जा रहा है बजट में खास ! क्या सरकार देने जा रही बड़ी रहत ? ये हैं उम्मीदें


 



 Bilaspur. पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार सत्ता में लौट आयी है। लिहाजा नई सरकार आगामी 23 जुलाई यानि कल बजट (Budget 2024) पेश करने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में कल बज़ट पेश करेंगी। हर सेक्टर की तरह ही इस बार के बज़ट से ऑटो सेक्टर को भी काफी उम्मीदे हैं।




रिपोर्ट की मानें तो इस नए बजट-2024 में ऑटोमोबाइल सेक्टर को अधिक फंड मिलने की संभावना है। खासतौर पर EVs  की खरीदारी में सब्सिडी मिलने की उम्मीद है। बता दें केंद्र सरकार ने चुनाव के चलते फरवरी-2024 में अंतरिम बजट तब पेश किया था।




अब नई सरकार सत्ता संभालते ही पूर्ण बजट पेश करने की तैयारी में है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में EVs की बिक्री के लिए केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए FAME सब्सिडी प्रदान करती थी। हालांकि यह अनुदान 31 मार्च को समाप्त कर दिया था।

हालाँकि कुछ दिनों पहले सरकार के तरफ से ये कहा गया था कि हो सकता है कि अभी FAME 3 लागू न हो और पहले वाली सब्सिडी ही मिले. 

EV कंपानेंट्स : इसके अलावा केंद्रीय बजट 2024-25 इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कंपानेंट्स पर जीएसटी दर कम होने की संभावना है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरी पर आयात शुल्क में छूट की मांग भी लंबे समय से की जा रही है।

ऐसे में अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट्स के आयात शुल्क कम या खत्म किया जाते हैं, तो इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पर पड़ेगा। भारत में बैटरियों समेत अन्य कंपानेंट्स के उत्पादन होने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में कमी आएगी।


भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का सालाना टर्नओवर फिलहाल 20 लाख करोड़ रुपये है। भारत सबसे बड़ा ऑटो मैन्युफैक्चरिंग देश बन रहा है। ऐसे में उम्मीद है, कि सरकार इंडियन ऑटो इंडस्ट्री को उपर ले जाने के लिए कुछ सार्थक कदम उठाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.