Bilaspur. बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में इजाफा देखने को मिला है। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। देश में मानसून का मौसम लगभग पहुंच चुका है, ऐसे में वाहनों का खास ख्याल रखना होता है। ऐसे में अगर आपके पास इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं तो बारिश में कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर ऐसा न किया तो इलेक्ट्रिक वाहन में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफाई
बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर का खास ध्यान रखें। बारिश के दौरान थोड़े-थोड़े समय पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की साफ-सफाई जरूर करें, ताकि गंदगी या फिर कोई और चीज आसानी से साफ हो जाए।
बारिश में जाने से बचें
मानसून के दौरान कभी भी बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाते वक्त बारिश आ जाए तो बिना देरी किए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किसी साइड पर लगाएं और बारिश के पानी से बचाने की कोशिश करें। स्कूटर को सुरक्षित जगह पर पार्क करें।
बैटरी को करें कवर
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। अगर कभी बहुत जरूरी काम से बारिश में जाना पड़ें तो कोशिश करें कि स्कूटर की बैटरी पूरी तरह से ढकी हुई हो, ताकि स्कूटर को किसी तरह का नुकसान न हो। स्कूटर की बैटरी को सुरक्षित करने के लिए किसी वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर ऐसा संभव नहीं है तो किसी मोटी पन्नी से बैटरी को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके साथ ही बैटरी को नियमित समय पर चेक करते रहना चाहिए।
ब्रेक और टायरों की जांच
बारिश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक्स पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में कभी बारिश में से स्कूटर को चलाकर आए तो एक बार वाहन के ब्रेक को चेक करें। अगर ब्रेक में किसी तरह की दिक्कत लगती है तो उसे ठीक करवाएं। वाहन के टायरों पर किसी तरह का छेड या फिर लीकेज नहीं होना चाहिए। बारिश के दौरान टायर सही ढंग से अपनी ग्रिप नहीं बना पाते हैं, ऐसे में कई बार हादसा हो जाता है। ऐसे में टायरों की समय-समय पर जांच करें।