Bilaspur. छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य रविन्द्र सिंह ने कहा की बजट मे युवाओ व किसानो के साथ छलावा हुआ है। ये बजट गांव गरीब मजदूर व आमजन मानस के हित मे नही है। बेरोजगारी व सरकारी नौकरी पे कोई बात नही कर बजट को निराशा जनक कर दिये है। ये बजट जनता के हित से परे है।