copyright

आओ मिलकर सब पेड लगाए, धरती को हरा-भरा बनाएं, सहयोग ‌ से सफलता....का संदेश देते हुए, विशाल वृक्षारोपण का आयोजन कर 100 से ज्यादा पेड़ लगाए

 



बिलासपुर.  सराहनीय कदम उठाते हुए बिलासपुर प्लाईवुड एसोसिएशन, ऑक्सीजन ग्रुप, हैडस ग्रुप, सी.ए एसोसिएशन ,छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स , एवं पुज्य सिंधी बिरादरी पंचायत बिलासपुर के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में रविवार को धुरीपारा, तुर्काड़ीह, धुटकू रोड स्थित सुरेश सिदारा के फार्म हाउस में विशाल पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया।

 जिसमें "आओ मिलकर सब पेड़ लगाए धरती को हरा-भरा बनाएं... घोंसले बने उन पेड़ों पर पक्षियों की चह-चाहट मधुर गीत सुनाए" का संदेश देते हुए 100 से ज्यादा फलदार वृक्ष लगाए गए। 





प्लाईवुड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिदारा ने बताया 

ऐसे प्रयासों का कुछ सालों में होने वाले लाभ दिखाई देगा। इसके साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी जितना अधिक से अधिक हो सके, पौधे लगाये ,एवं अपने घर, संस्थानों कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग लगाए जिससे भविष्य के लिए जल संवर्धित किया जा सके।पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने कहा तापमान हर साल बढ़ रहा है। शहर मे य़ह 47 डिग्री के पार जा चुका है. अत्याधिक गर्मी होने के कारण आम व्यक्ति‌ के साथ ही वन्य जीवो को भी तकलीफ होती है. जल स्तर भी लगातार गिरता जा रहा है. इन सब का एक ही हल है , पेड़ लगाना और उसे संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है इन्हीं  बातों  को ध्यान में रखकर पौधारोपण का बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर नानक खाटूजा, धनश्याम गिदवानी,कमल बजाज, अभिषेक विधानी, अनिल वाधवानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए 

 वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, प्लाईवुड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिदारा,सी.ए एसोसिएशन से कमल बजाज, हैंड्स ग्रुप से अभिषेक विधानी, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से अनिल वाधवानी, ऑक्सीजन ग्रुप से उनके सदस्यों के साथ 

पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत से रूपचंद डोडवानी,  घनश्याम दास गिदवानी, नानक खटूजा, नरेंद्र नागदेव,  राज सगन, लक्ष्मणदास तोलानी, दानी जग्गा, राहुल छुगानी,संतोष चावला, विनोद बजाज महेंद्र विधानी,  मयूर सिदारा, समाज के राजू धामेचा, महेश सिदारा, आनंद देसर, नारायण दयालानी,

बिरादरी पंचायत महिला विंग से सरिता डोडवानी, नीलू गिदवानी, कविता सिदारा, रेश्मा तोलानी, भावना  सिदारा,मंजू बजाज,रत्ना जग्गा, कनक मोटवानी,लता बजाज, नेहा दयालानी, सोनल दयालानी,आदि के साथ योगा परिवार के अनेक सदस्य रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.