copyright

नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह आज जन समस्या निवारण शिविर, बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे प्रातः 10 से 3 बजे तक 29 जुलाई सोमवार को गायंत्री मदिर मे आयोजित किया गया

 



Bilaspur. छत्तीसगढ योग आयोग के पुर्व सदस्य व नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह  के सफल मार्गदर्शन मे आज जन समस्याॅ निवारण शिविर बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 मे प्रातः 10 से 3 बजे तक 29 जुलाई सोमवार को गायंत्री मदिर मे आयोजित किया गया था । उसमे वार्ड के करीब 225 नागरीको ने शिविर मे सी सी सङक व नाली रिपेयरिंग व निर्माण कार्य ङामरी करण व स्लेप लगवाने के साथ गार्डन का जीर्णोद्धार रंग-रोगन व ङस्टबिन सफाई व बोर पाईप लाईन विस्तार पेयजल समस्याॅ एंव पोल तार विस्तार स्ट्रीट लाईट रिपेयरिंग व नया सेट लगवाने के साथ साथ राशन कार्ड समाजिक सुरक्षा पेशन संम्पत्तीकर नामांकन भवन निर्माण नियमितीकरण पट्टा गुमास्ता अवास जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादी समस्याॅ का लिखित आवेदन वार्ङ के नागरिको ने शिविर मे अधिकारियो को जमा




किया । शिविर मे प्रमुख रुप से बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर शिवा मुदिलयार ब्रजेश सिंह अशोक तिवारी उतम चटर्जी रामु शुक्ला चन्द्रनाथ चटर्जी धिरेन्द्र केशरवानी सजय दवे रिकु मित्रा मनीष गुप्ता राहुल दुबे प्रभाकर राव परेश श्रीवास्तव जवाहर सचदेव मजीत गोस्वामी संगीत मोईत्रा सदीप मिश्रा जुगल गोयल केशव गोरख रवि बनर्जी गणेश रजक ओमप्रकाश शर्मा तारकेश राव पप्पु शुक्ला भरत चावला बब्लु केशरवानी दिलीप साहु विक्की नानवानी सतोष चौहान शकील खान योगेश पिल्ले मन्टु चौहान दिनेश साहु चिन्टु राव राकेश केशरीय विपिन मिश्रा मसीह प्रकाश राजा गुप्ता अदिती वर्मा अजय गोस्वामी सन्नी चौहान राम साहु सजय शुक्ला सत्यम साय बब्लु आङील पप्पु विष्ट व नगर निगम के उप अभियंता प्रिया सिंह पात्रे आर आई निरज अग्रवाल आलोक मिश्रा प्रकाश यादव सजय विश्वकर्मा अब्दुल मजीद अशोक शुक्ला सफाई अधिकारी विजय पवार कमला श्रीवास परमेश्वर यादव धन्नु साहु मंजु मेश्राम कल्पना नाईक आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.