copyright

65,000 से शुरू ! किफायती इलेक्ट्रिक गाडी खरीदें.... लेकिन फेंकने के लिए नहीं

 




Bilaspur. बिलासपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. शहर की सडकों पर अलग-अलग कंपनियों के स्कूटर दौड़ रहे है.युवओं में खास कर इनका क्रेज है और सबसे अच्छी बात ये है की अब धीरे-धीरे इनकी कीमतें भी पेट्रोल गाड़ियों के समक्ष या उनसे नीचे भी जा रही है. अगर आप डेली उपयोग के लिए सिर्फ शहर में इलेक्ट्रिक स्कूटर चलना चाहते है तो 64 हज़ार से अच्छी रेंज वाली स्कूटर के रेट की शुरुआत होती है. 64 हजार में शहर में चलने के लिए और रोजमर के काम निपटने के लिए अच्छी रेंज वाले स्कूटर अब बाजार में उपलब्ध हैं, इनकी बैटरी में अच्छी वारंटी भी मिल जाती है. पर अभी भी जो चिंता का विषय बना हुआ है, वो है बैटरी की sustainability. कई स्कूटरों में देखा गया है की वारंटी के पहले ही बैटरी में दिक्कत आना शुरू हो जाती है. फिर aftersales service का क्या हाल है, ये किसी से नहीं छुपा .ओला ही नहीं कई कंपनियों और खासकर शोरूमों में ये देखा गया कि जो genuine मदद ग्राहक को समय पर मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाती. जो समस्या शोरूम में भी ठीक हो सकती है, उसके लिए वारंटी क्लेम के नाम पर ग्राहक को एक महीने तक परेशान कर दिया जाता है.




बाजार में ऐसा भी नहीं है कि हर स्कूटर में ये समस्या आ जाती है या हर जगह aftersales service ख़राब है. ग्राहक को शोरूम का चुनाव करते वक़्त बस इतना ध्यान रखना है कि जहां से भी गाड़ी लें वहां कम से कम एक ज्यादा ब्रांड की गाडी हो. ऐसे में ये फायदा होता है कि अगर कंपनी के तरफ से गारंटी क्लेम में कुछ समय लग भी रहा है तो संचालक वहां पर है ही, उसे बाकी ब्रांड की गाडी भी बेचनी है. ऐसे में कोई भी अपना Market ख़राब नहीं करना चाहेगा. ऐसे जगह से गाड़ी खरीदने पर बहुत सारी दिक्कतों का हल शोरूम में ही निकल जाता है. 





बिलासपुर की बात करें रिंग रोड 2 पर गौरव पथ मार्ग, चंदेला नगर के पास Electric One (Contact :- +91 78798 45007, +91 84467 00086) शोरूम है. जहां एक ही छत के नीचे एक से ज्यादा कंपनियों की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है. 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.