रायपुर. मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के बाद रायपुर मेयर एजाज ढेबर के ऊपर मामला दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद सोमवार को एजाज ढेबर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसपी से मुलाकात करने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसएसपी संतोष सिंह से कहा कि मैं आत्महत्या कर लूंगा और आपके नाम का लेटर लिखकर जाऊंगा। इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि इस एफआईआर को वापस लिया जाए या फिर उन सभी 25 हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए जो इस प्रदर्शन में शामिल थे।
अधिकरी ने कहा कहा- आपको जो करना है आप तय करिए
जानकारी के अनुसार, एसएसपी से बातचीत को दौरान एजाज ढेबर ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं। अगर आप इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो मैं सुसाइड कर लूंगा। हालांकि इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि कानून अपने हिसाब से काम करेगा। बाकी आपको जो करना है आप खुद तय करिए।