copyright

वैद्यशाला में निशुल्क शिविर का आज दूसरा दिन, हर तरह के रोगों पर मिल रहा परामर्श

 



बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में नई आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा नेहरू चौक स्थित वैद्यशाला में उपलब्ध है। यहां 24 जुलाई से विभिन्न रोगों की चिकित्सा के लिए निशुल्क शिविर की शुरुआत हुई है, जो 28 जुलाई तक जारी रहेगा। शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। आज दूसरे दिन भी यहां बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। यहां पाइल्स ( बवासीर) फिशर ( गुदभ्रंश), फिस्टुला (भंगदर ) पुरानी कब्जियत गर्भावस्था जन्य होने वाले पाइल्स की जाँच एवं उपचार हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सक एवं स्टाफ उपलब्ध है. इनका इलाज छारसूत्र चिकित्सा द्वारा किया जाता है. इसके साथ ही मधुमेह, त्वचा रोग, पाचन, स्त्री संबन्धी, लाइफ स्टाइल से जुड़ी समस्याओं समेत कई रोगों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए 07752-412224, 455551,455552 मोबाइल 86028-11002 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.