copyright

स्मार्ट सिटी मिशन योजना 31 मार्च 2025 तक बढ़ी, पूरे होंगे शहर के अधूरे कार्य

 







बिलासपुर। स्मार्ट सिटी मिशन का 31 मार्च 2025 तक विस्तार कर दिया गया है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (स्मार्ट सिटी प्रभाग) द्वारा इस संबन्ध में सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार भारत ने निर्णय लिया है कि शर्तों के अधीन बिना किसी अतिरिक्त लागत के स्मार्ट सिटी मिशन को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया जा रहा है। 







मिशन के अंतर्गत पहले से स्वीकृत वित्तीय आवंटन के अतिरिक्त कोई अतिरिक्त दायित्व या नया कार्य नहीं बढ़ाया जाएगा। साथ ही सभी चालू परियोजनाएं और कार्य 31 मार्च 2025 से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। 








आदेश में यह भी बताया गया है कि योजना के तहत शहरों को केंद्र सरकार की शेष धनराशि केवल 30 सितंबर 2024 तक या उससे पहले प्रेषित प्रस्तावों के आधार पर जारी की जाएगी। जिस कार्य के प्रस्ताव भेज कर राशि ली जाएगी, उसको जल्द से जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.