बिलासपुर। सिम्स के डॉक्टर बीपी सिंह को अंततः जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिलीव कर दिया गया। हाईकोर्ट द्वारा स्थानातंरण पर स्थगन निरस्त करने के बाद सिम्स के डीन ने उनको जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिलीव (कार्यमुक्ति) आदेश जारी कर डॉ सिंह को वहां ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 18 अक्टूबर 2021 को आदेश जारी कर डॉ भानु प्रताप सिंह, संचालक सह प्राध्यापक, पैथोलॉजी विभाग का जगदलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में संचालक सह प्राध्यापक, पैथोलॉजी विभाग के पद पर स्थानांतरण किया था। डॉ सिंह ने शासन के स्थानांतरण आदेश के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद स्थानांतरण पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से डॉ सिंह के आवेदन के आधार पर उनको सिम्स में ही पोस्टिंग दी गई थी। राज्य शासन और सिम्स प्रशासन ने कोर्ट में बताया कि प्रशासनिक जरूरत के आधार पर स्थानांतरण किया गया था।
अंतिम सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनके स्थानांतरण पर दिए स्थगन आदेश को हटाते हुए प्रकरण निराकृत कर है। इस आदेश के आधार पर सिम्स प्रबंधन ने डॉ सिंह को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिलीव कर दिया।