बिलासपुर। ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली के तत्वाधान में ग्रेटर नोएडा में आकार एग्जीबिशन का आयोजन 3 अगस्त से 6 अगस्त तक होने जा रहा है । जिसमें देश भर से 1200 अधिक स्टाल लगेंगे। आकार एग्जीबिशन में छत्तीसगढ़ के भी टेंट डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं व्यापारी पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ टेंट डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने बताया कि दिल्ली में आयोजित पांच दिवसीय आकार एग्जीबिशन में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के अलावा देश के कोने-कोने से टेंट व्यापारी एवं प्रतिनिधि पहुंचेंगे और टेंट व्यापारियों के बीच इसका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
दुआ ने कहा है कि दिल्ली में आयोजित टेंट व्यवसाय के आकार एग्जीबिशन में प्रचार प्रसार के लिए गुरदीप सिंह अजमानी, नरेंद्र एस सलूजा, सुभाष सवननी ,कमल जैन, हरीश शर्मा, विकी सलूजा, प्रमो,द विश्वास,नंदू यादव, राजू राणा विशाल कुमार, इंद्रजीत इच्छापुरी, संजय केसरवानी ,सोनू रजक मनोज जैन ,संतोष राणा सिमरजीत सिंह छत्तीसगढ़ के टेंट व्यवसायी तैयारी में लगे हुए हैं। श्री दुआ ने प्रदेश भर के अटेंड व्यापारियों से अपील की है कि इस एग्जीबिशन का लाभ लें और अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचे।