copyright

कांग्रेस पार्षद का जबरदस्त कारनामा, कर डाला इतना बड़ा खेल, मामला दर्ज होते ही हुआ फरार

 



Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर पालिक निगम में कांग्रेसी नेता का जबरदस्त कारनामा सामने आया है. निगम क्षेत्र में बनी दुकानों को बिना आवंटन के ही कांग्रेसी पार्षद ने फर्जी रसीद काटकर मोटी रकम की वसूली कर ली. निगम कर्मचारियों को इस बात की जानकारी तब हुई जब निगमकर्मी दुकानों की जांच करने का लिए पहुंचे थे. दुकानदारों ने जब रसीद दिखाई तो हैरान रह गए. अब आरोपी के खिलाफ सरकंडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस कारनामें को अंजाम देने के बाद पार्षद फरार है. 





निगम क्षेत्र के बहतराई में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत दुकानों का निर्माण कराया गया है. लेकिन इनमें से सात दुकानों को पार्षद अमित सिंह ने फर्जी रसीद काटकर किराए पर दे दिया था. इसकी शिकायत पर निगम आयुक्त ने संपदा शाखा की उपायुक्त सती यादव, जोन कमिश्नर अरुण कुमार साहू, सहायक अभियंता सोम शेखर विश्वकर्मा, कार्यालय अधीक्षक राजेश देवांगन की टीम को जांच के निर्देश दिए थे. निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान संचालकों से पूछताछ की. 

ये है मामला 


निगम क्षेत्र के बहतराई में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत दुकानों का निर्माण कराया गया है. लेकिन इनमें से सात दुकानों को पार्षद अमित सिंह ने फर्जी रसीद काटकर किराए पर दे दिया था. इसकी शिकायत पर निगम आयुक्त ने संपदा शाखा की उपायुक्त सती यादव, जोन कमिश्नर अरुण कुमार साहू, सहायक अभियंता सोम शेखर विश्वकर्मा, कार्यालय अधीक्षक राजेश देवांगन की टीम को जांच के निर्देश दिए थे. निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान संचालकों से पूछताछ की. 






आरोपी का खिलाफ मामला हो गया है दर्ज 

बिलासपुर के ASP उमेश कश्यप ने बताया कि जांच रिपोर्ट और दुकान संचालकों के बयान के आधार पर पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धारा 420, 467, 468 और 417 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है. अपराध पंजीबद्ध होने के बाद पार्षद फरार हो गया है, सरकंडा पुलिस आरोपी पार्षद की तलाश में जुटी हुई है. 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.