डोनाल्ड ट्रंप आज पेंसिल्वेनिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. खुले मैदान में हो रही इस रैली में हजारों लोग मौजूद थे. रैली के दौरान एकाएक गोलियां की आवाज सुनाई देने लगी और ट्रंप के समर्थक चिल्लाने लगे. इस दौरान ट्रंप समेत सभी लोग नीचे झुक गए.
गोली से उनके कान छलनी हो गए. यदि गोली 2 सेंटीमीटर भी इधर होती तो ट्रंप की जान जा सकती थी. इस गोलीबारी में एक शख्स की जान चली गई जबकि सीक्रेट सर्विस ने फायरिंग करने वाले को मार गिराया.जब एजेंट्स ने ट्रम्प को संभाला और उन्हें
खड़े होने में मदद की, तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इस दौरान ट्रम्प ने मुट्ठी भींचकर हवा में लहराई। इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ट्रम्प को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले गए। घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुई। तब अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय था।