Lucknow. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में सत्संग (Hathras Satsang) के बाद हुए हादसे की चर्चा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में है। खुद को ‘भोले बाबा’ (Bhole Baba) बताने वाला नारायण साकार हरि (Narayan Saakar Hari) उर्फ सूरज पाल (Sooraj Pal) हादसे के बाद से फरार है। उसे लेकर अब एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। रेप (Rape) मामले में आरोपी नारायण साकार हरि को लेकर अब बताया जा रहा है कि बाबा काफी रंगीन मिजाजी है।
उसके कमरे में सिर्फ खूबसूरत लड़कियों को ही एंट्री मिलती है। इतना ही नहीं, उनसे वह अपनी बॉडी पर मसाज करता है। बाहरी शख्स का तो प्रवेश ही वर्जित है। उसके कार्यक्रम भी काफी कड़ी सुरक्षा के बीच होते हैं। यहां आने वाले लोगों पर फोटो और वीडियो लेने पर पाबंदी है।
गौरतलब है कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार हरि भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच गई। इस घटना में अब तक कुल 121 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे की चीख-पुकार विदेशों तक पहुंच गई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस हादसे पर दुख जताया है।